वाराणसी
लोहता: मोहर्रम के सातवें दिन निकला सद्दा का जुलूस, चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था

वाराणसी, लोहता। मोहर्रम के सातवें दिन, गुरुवार को परंपरागत सद्दा का जुलूस लोहता क्षेत्र में निकाला गया। यह जुलूस पुलिस प्रशासन की सख्त निगरानी में सम्पन्न हुआ। सुरक्षा कारणों से वाराणसी-भदोही मार्ग पर यातायात को कुछ समय के लिए रोका गया, वहीं विद्युत आपूर्ति भी अस्थाई रूप से बाधित रही।
जुलूस की शुरुआत कन्हई सराय से हुई, जो रहीमपुर, धमरिया, अलावल, मीना बाजार होते हुए लोहता चौराहे तक पहुंचा। इस दौरान बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए और परंपरागत तरीके से मातम मनाया गया।
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल और सीआरपीएफ जवान तैनात रहे। प्रशासन द्वारा पूरे रूट पर निगरानी रखी गई और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए थे।
स्थानीय लोगों और प्रशासन के सहयोग से जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ।