वाराणसी
लोहता में होली बहुत हर्षोल्लास से मनाया गया, पुलिस की हुड़दंगियों पर कड़ी नजर

रिपोर्ट:प्रवीण कुमार सिंह
लोहता। होली का त्यौहार बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जगह-जगह लोग अबीर गुलाल खेलते हुए एक दूसरे को रंग लगाते हुए दिखे। जगह-जगह मिश्रम्बू ठंडई भी बना। जिसे लोग पीकर कर नाचते गाते दिखे।

रंगोत्सव को देखते हुए लोहता थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय सदलबल क्षेत्र में बराबर चक्रमण कर सुरक्षा ब्यवस्था का जायजा लिया। लोहता पुलिस ने सड़क पर रंग खेलने वालों से अपील करते हुए कहा कि मेडिकल सम्बंधित जाने वालों को जबरजस्ती रंग न लगाएं। वही लोहता कोटवां मीना बाजार, धमरिया, हरपालपुर क्षेत्र में लोगो से पुलिस ने शबे बारात व होली को भाईचारे का सन्देश देने का अपील किया। थानाध्यक्ष ने कहा कि हुड़दंगियों पर पुलिस की विशेष नजर है। किसी भी तरह का कोई गलत हरकत ना करें आपस में मिल जुलकर त्यौहार मनाएं। होलिका दहन के मौके पर एसीपी विद्युष सक्सेना कोटवां में मौके पर पहुंचकर कुशल संपन्न कराया।