वाराणसी
लोहता में हजारों की चोरी
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
लोहता।चोरों ने घर में घुसकर नगदी सहित हजारों का सामान उठा ले गये। लोहता थाना क्षेत्र के बखरिया गांव में बुधवार की रात चोरों ने पीछे के रास्ते घर में घुसकर नगदी सहित दो साईकिल मोबाइल उठा गये। बताया जाता है कि बखरिया के निवासी अरुण कुमार के घर में बुधवार की देर रात में चोरों ने घर के पीछे के रास्ते से घर में घुसे आलमारी का ताला तोडकर आठ हजार नगद व मोबाइल दो साईकिल लेकर रफू चक्कर हो गये गुरुवार की सुबह जब नींद खुली तो देखा कि आलमारी खुला देखकर आश्चर्यचकित चकित हो गये बाहर आये तो देखा कि गलियारा में कुछ कागज बिखरा हुआ पड़ा था पीड़ित ने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दिये सूचना मिलते हैं पुलिस मौके पर गये जांच पड़ताल करके वापस आ गये भुक्तभोगी के अनुसार चोरी लगभग चालीस हजार की बताई गई है।
