वाराणसी
लोहता में पानी भरे गड्ढे में किशोर की डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के चंदापुर गांव के समीप आशियाना मैदान के पास रविवार की रात एक दर्दनाक हादसे में 13 वर्षीय किशोर राजू अली की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। मृतक लोहता धामरिया निवासी बसीर अहमद उर्फ मुंशी का पुत्र था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजू रविवार रात करीब 9 बजे खाना खाकर घर से निकला था और आशियाना मैदान की ओर चला गया। इसी दौरान गड्ढे के पास उसका पैर फिसल गया और वह उसमें जा गिरा। घटना के समय वहां से गुजर रहे लोगों ने उसे पानी में डूबते देखा और तुरंत परिजनों को सूचना दी।
सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और देर रात तक शव की तलाश में लगे रहे। मौके पर पहुंची लोहता पुलिस ने एनडीआरएफ टीम को बुलवाया, जिन्होंने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों ने बताया कि राजू पिछले दो वर्षों से मानसिक रूप से अस्वस्थ था और उसका इलाज दीनदयाल अस्पताल से चल रहा था। वह चार भाइयों में सबसे छोटा था। हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।