वाराणसी
लोहता में थानाध्यक्ष ने सुनी फरियादियों की समस्या, समाधान दिवस पर आए सात प्रार्थना पत्र, निस्तारण किसी का नहीं

लोहता ।समाधान दिवस पर शनिवार को थाने में कुल सात प्रार्थना पत्र आये। जिससे छह राजस्व संबंधित एक पुलिस संबंधित प्रार्थना पत्र आये निस्तारण एक भी प्रार्थना पत्र का नहीं हुआ सारे प्रार्थना पत्र संबंधित लेखपाल अधिकारियों को दिए। थाना दिवस कार्यक्रम सुबह दस बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक चला उसके बाद थाना अध्यक्ष स्वयं प्रार्थना पत्र की जांच करने के लिए संबंधित लेखपाल अधिकारियों के साथ गए। इस मौके पर कानून को लेखपाल लेखपाल सुनील कुमार यादव हर्ष स्मृति गुप्ता और फरियादी लोग मौजूद रहे।
Continue Reading