वाराणसी
लोहता में जीवित्पुत्रिका पर्व हर्षोल्लास मनाया गया
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
लोहता।पुत्र की जीवन रक्षा तथा उनके दीर्घायु होने की मनोकामना के साथ महिलाओं ने शुक्रवार को श जीवित्पुत्रिका पर्व मनाया गया। महिलाये पुरे दिन निर्जला ब्रत रखकर विधि-विधान पूर्वक पूजन-अर्चन किया।
लोहता इलाकों में तालाब पोखरों देवालयों आदि स्थानों पर श्रद्धालु महिलाओं का जमघट लगा रहा।
महिलाएं गांवों घरों से थाल सजाकर हाथ में लिये बैंड-बाजे एकत्र हो रही थी।इस दौरान गन्ने के मण्डप के बीच दीप प्रज्ज्वलित कर विधि पूर्वक महिलाओं ने पूजन-अर्चन किया । लोहता भरथरा कोटवां भट्टी छितौनी सरहरी सिरसा कोरउत कोरौति इलाको में जीवित्पुत्रिका पर्व श्रद्धा पूर्वक त्योहार के रूप में मनाया।
Continue Reading
