अपराध
लोहता में एक ही रात पांच घरों में चोरी

चोरों ने जींस में रखा 140 रुपये भी नहीं छोड़ा
पुलिस को पहुंचने में लग गए चार दिन
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के ऊंचगांव में विगत सोमवार की रात में चोर पांच घरों में धावा बोलकर मोबाइल और नगदी सहित गहनों को उठा ले गये। सुबह जब घटना की जानकारी हुई तो पीड़ित ने अकेलवा चौकी पर लिखित शिकायत किया। चौकी से दो किलोमीटर दूर घटनास्थल पर पहुंचने मेंचौकी इंचार्ज को चार दिन लग गये।
विगत सोमवार की रात में चोरों ने ईश्वरी विश्वकर्मा के घर में घुसे बरामदे की आलमारी पर रखा दो मोबाइल, प्रमोद के घर से एक मोबाइल, सुरेश विश्वकर्मा के यहां से पांच हजार नगद तथा दुर्गा पटेल के घर के बरामदे में टंगा पैंट/जींस से 140 रूपया चुरा लिया। उसके बाद प्रवेश पटेल के घर में घुसे जहां पति-पत्नी बरामदे में सो रहे थे। चोर अंदर घुसकर एक कमरे में रखा एयर बैग उठा ले गये। जो घर से कुछ दूर खेत में फेंका था। उसमें रखा सोने की चैन, मंगलसूत्र, कान का झुमका, लाकेट, चांदी की पायल, कडा, 4500 रूपया नगद उठा ले गये। सुबह जब सब लोग सो कर उठे तो घटना की जानकारी हुई।
प्रवेश पटेल ने बताया कि, लगभग दो लाख की चोरी उनके घर से हुई है। लिखित सूचना देने के बाद भी पुलिस कोई कार्यवाही नहीं की और पीड़ित को बार-बार चक्कर लगवा रही है। लोहता पुलिस से ग्रामीणों का विश्वास उठ गया है और ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। मंगलवार की रात्रि बखरियां में भी लाखों की चोरी हुई है। अभी तक पुलिस उसकी खुलासा नहीं कर पाई। ग्रामीणों का कहना है कि, पुलिस रात्रि ग्रस्त ठीक से नहीं करती और अंजान आने जाने वाले लोगों को नहीं चेक करती इसलिए घटनाएं ज्यादा हो रही हैं।