अपराध
लोहता पुलिस ने फरार वारंटी के वाहनों को किया सीज

वाराणसी की लोहता पुलिस ने शनिवार को गैंगस्टर के फरार वारंटी के लंका थाना क्षेत्र स्थित सुसवाही धर्मभीरु नगर कॉलोनी में छापा मारा। पुलिस ने वहां से एक हुंडई मोटर कार (UP65DH9600), एक होंडा सीटी मोटरसाइकिल (UP65DV2818) और एक जावा मोटरसाइकिल (UP65DS7333) को जब्त किया।
थाना प्रभारी प्रवीण कुमार के अनुसार, आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार है। मजिस्ट्रेट के आदेश पर आरोपी की संपत्ति जब्त की गई। इस कार्रवाई में थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार के साथ उप निरीक्षक नाथू प्रसाद, हेड कांस्टेबल अजीत कुमार, सत्य प्रकाश और मोहन कुमार भी शामिल थे।
Continue Reading