वाराणसी
लोहता पुलिस को मिली सफलता, चुराई गई बाइक एक शातिर चोर गिरफ्तार

वाराणसी। पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के थाना लोहता क्षेत्र में हुई मोटरसाइकिल चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।
पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन व अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत यह कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष लोहता निकिता सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अनिल कुमार पटेल उर्फ अजय पुत्र राजबहारी पटेल के रूप में हुई है, जो ग्राम देवीपुर, थाना जंसा, वाराणसी का निवासी है। अभियुक्त को आज सोमवार को खेवसीपुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने 12 सितम्बर 2025 को कोरौती देशी शराब के ठेके से मोटरसाइकिल चोरी की थी और बेचने के लिए जा रहा था, तभी पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया।
इस संबंध में थाना लोहता पर वादी की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 261/2025, धारा 303(2), 317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
इस कार्रवाई में कोटवां चौकी प्रभारी पवन कुमार, शिवाकांत सिंह, मो. आरिफ खान एवं हे.का. भीम कुमार शामिल रहे। वहीं लोहता थाना प्रभारी निकिता सिंह का कहना है कि इस तरह के अपराधों पर रोक लगाने के लिए अभियान जारी रहेगा।