अपराध
लोहता क्षेत्रांतर्गत मैच खेलने के विवाद को लेकर पड़ोसी पर चाकू से प्रहार करने के मामले मे अभियुक्त घटना में प्रयुक्त चाकू के साथ गिरफ्तार
वाराणसी: 24 मई को ग्राम कोटवां खरका थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी में मैच खेलने के विवाद को लेकर अभियुक्त अन्नू पुत्र याकुब निवासी ग्राम कोटवा खरका थाना लोहता वाराणसी द्वारा अपने पड़ोसी वादी भोला पुत्र अशरफ निवासी ग्राम कोटवां खरका थाना लोहता वाराणसी के भतीजों साहिल व अल्ल बक्श को अभियुक्त अन्नू द्वारा गाली-गलौज और हाथा पाई करते हुए हाँथ मे लिए चाकू से उनके ऊपर प्रहार कर चोटिल कर दिया गया और जान से मारने की धमकी देते हुए भागते समय वादी मुकदमा भोला व अन्य लोगों द्वारा अभियुक्त अन्नू को घटना में प्रयुक्त चाकू सहित पकड़ कर थाना लोहता पुलिस को सुपुर्द किया गया। वादी द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना लोहता पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-116/2023 धारा 323/504/506/324 भादवि0 व धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
