वाराणसी
लोस चुनाव में आये होमगार्ड की बिगड़ी तबियत, ईलाज के दौरान मौत
वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के अलाउद्दीन स्थित एक स्कूल में लोकसभा चुनाव में आये बाहर के होमगार्ड का तबियत अचानक खराब होने से आनन-फानन में लोगों ने एंबुलेंस से पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ईलाज के दौरान होमगार्ड की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, मृतक होमगार्ड सतीश कुमार 55 वर्ष पुत्र भंवर सिंह निवासी रोशनपुर बांधी थाना नकुड जिला सहारनपुर का है। लोकसभा चुनाव में ड्यूटी के लिए वाराणसी थाना क्षेत्र के लोहता स्थित एक स्कूल में रूके थे। अचानक तबियत खराब होने से अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन ईलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाकर उचित कार्रवाई में जुट गई।
रिपोर्ट – प्रवीण सिंह
Continue Reading
