पूर्वांचल
लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस ने रूट मार्च करते हुए लोगों से की यह अपील
मिर्जापुर। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर कछवां पुलिस ने अर्धसैनिक बल के जवानों को साथ में लेकर कछवां समेत ग्रामीण क्षेत्र के बजहां बजरडीहा मझवां बाड़ापुर के अलावा सबेसर बरैनी आदि गांव में रूट मार्च कर के संवेदनशील बूथों का भी निरीक्षण किया। वहीं लोगों से चुनाव को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से रहने की अपील की और पुलिस ने चेतावनी भी दिया कि , अराजकता करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा लगभग दर्जनों गांव में पुलिस ने पैदल मार्च किया।


सब इंस्पेक्टर राजनारायण सिंह व अविनाश प्रकाश राय के नेतृत्व में स्थानीय थाना पुलिस और अर्धसैनिक बल की टीम ने जब रूट मार्च किया तो लोग हैरान हो गये। आखिर क्या हुआ ? इतनी बड़ी संख्या में पुलिस रूट मार्च कर रही है। वहीं लोगो को जागरूक करते हुए पुलिस ने कहा कि, मतदान सभी को करना है। कोई डराता धमकता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें, ताकि निष्पक्ष मतदान हो सके।