Uncategorized
लोकसभा चुनाव जीत कर मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना भाजपा का मुख्य लक्ष्य : राणी द्विवेदी
पार्टी नेताओं ने किया अचोले में नवनिर्मित भाजपा जिला कार्यालय का उद्घाटन
मुंबई (नालासोपारा) : पूर्व के अचोले में नवनिर्मित भाजपा जिला कार्यालय का उद्घाटन गुरुवार को पालघर पालक मंत्री विधायक रविंद्र चव्हाण, प्रदेश महासचिव माधवी नायक और बीजेपी महाराष्ट्र प्रदेश सचिव एवं पालघर लोकसभा समन्वयक राणी द्विवेदी ने फीता काट कर किया।इससे पूर्व भाजपा की ओर से भवन परिसर में भगवान शिव सत्यनारायण की पूजा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
बाद में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पालघर लोकसभा समन्वय राणी द्विवेदी ने महायुति और बूथ विजय अभियान नियोजन के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, भाजपा का मुख्य लक्ष्य यही है कि, लोकसभा के चुनाव में भारी जीत हासिल हो और नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनें।
इसके लिए महायुति में शामिल सभी पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी जी जान से जुट गए हैं और जमीनी स्तर पर तैयारी कर ली गई है। सभी बूथों को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। उम्मीदवारों के चयन को लेकर शीर्ष नेतृत्व लगातार मंथन कर रहा है। जो भी उम्मीदवार घोषित होगा उसे जिताना हमारा मुख्य उद्देश्य है।