Connect with us

पूर्वांचल

लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्मार्टफोन वितरण का हुआ आयोजन

Published

on

चंदौली (चहनियां)। लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामगढ़ में स्मार्टफोन वितरण का आयोजन शनिवार को हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि अम्बरीष सिंह भोला ने सर्वप्रथम मां सरस्वती, बाबा कीनाराम और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व विधायक लोकनाथ सिंह के स्मृति प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर 447 छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरण किया। आये हुए अतिथियों का अंगवस्त्रम स्मृति चिन्ह देकर डायरेक्टर अमृत प्रकाश सिंह व प्रबंधक धनंजय सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।

स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास प्राधिकरण के मानद सदस्य अम्बरीष सिंह भोला ने कहा कि, उत्तरप्रदेश सरकार युवा छात्र छात्राओं की तकनीकी शिक्षा को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयासरत है । उन्होंने कहा कि यह स्मार्टफोन जिस शिक्षा के उद्देश्य से आप सभी को दिया जा रहा है आपलोग के जीवन में एक दीपक बनकर उजाला लाए,सार्थक रूप से इसका उपयोग किया जाय तो आप सभी छात्र छात्राएं बहुत कुछ सीख सकते हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रबंधक धनंजय सिंह ने छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप सभी जानते हैं आज के दौर में शिक्षा प्रदान करने के तरीके आधुनिक हो गए हैं। कोरोना काल के दौरान भी छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान की गई थी। ऐसे में कई छात्र, छात्राएं है जो टेबलेट या स्मार्टफोन उपलब्ध ना होने के कारण ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाए। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना लांच की गई है ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्राचार्य प्रेमचंद्र पांडेय, अभय कुमार पीके, हृदय नारायण तिवारी, धीरेंद्र राय, अवधेश सिंह, भृगुनाथ पाठक, संजय सिंह आदि उपस्थित थे । संचालन विनय कुमार सिंह ने किया ।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page