अपराध
लैपटॉप के माध्यम से स्कॉर्पियो ले उड़े चोर, पुलिसिंग पूरी तरह फेल
सुल्तानपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलाघाट मोहल्ले से भोर में लगभग 4 बज़े के आसपास हाईटेक चोर ने पहले तो पीछे का शीशा हटाया फिर उसी गाड़ी की खिड़की से अंदर प्रवेश किया और उसके बाद उस हाईटेक शातिर चोर ने उस हाईटेक गाड़ी को बाकायदा लैपटॉप की मदद से हैक कर सारे लॉक्स को तोड़ दिया और नई स्कॉर्पियो गाड़ी बड़े आराम से ले उड़ा।
बताते चलें कि प्रभु श्रीराम मंदिर पथ गमन मार्ग स्थित गोलघाट निवासी अनूप मिश्रा ने अभी माह भर पहले नई स्कोर्पियो गाड़ी ख़रीदी थी। उन्हें क्या पता था कि सुल्तानपुर की पुलिस व्यवस्था इस तरह से फ़ेल हैं और चोर लूटेरों का हौसला इस तरह बुलंद हैं कि जिला अधिकारी आवास से चंद क़दम की दूरी पर चोर इस घटना को अंजाम दे रहे हैं, जिससे जिला अधिकारी भी बेखबर हैं।और पुलिस की पुलिसिंग पूरी तरह ध्वस्त हैं जहाँ आये दिन दो पहिया, चार पहिया गाड़ी चोरी लगातार जिले में बढ़े हैं लेकिन सब ने चुप्पी साध रखा हैं।

इसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित अनूप मिश्रा ने नगर कोतवाली में तहरीर दी है कि, उनकी नई स्कोर्पियो गाड़ी चोरी हो गई है। तो वहीं नगर कोतवाल। श्रीराम पाण्डेय ने बताया कि, उनको पीड़ित की तरफ से तहरीर मिल गई हैं पुलिस cctv फुटेज के आधार पर चोर को पकड़ने हेतु सघनता से तलाश कर रही हैं और जल्द से जल्द इसका खुलासा किया जाएगा।
