दुनिया
लेबनान के 300 ठिकानों पर इजराइली सेना का हमला, अब तक 274 की गई जान
लेबनान पर इजरायली हमले जारी है। सोमवार (23 सितंबर) को इजरायल ने लेबनान पर फिर से बड़ा हमला किया, जिसमें अब तक कम से कम 274 लोगों की जान जा चुकी है और 800 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इजराइल की सेना ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में तस्वीर जारी करते हुए घोषणा की कि सैन्य प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी, तेल अवीव स्थित सैन्य मुख्यालय से अतिरिक्त हमलों को मंजूरी दे रहे हैं।

इजरायल डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा कि हमला करने से पहले इजरायल ने आसपास रहने वाले लोगों को घर खाली करने की चेतावनी दी थी। डेनियल हगारी ने बताया कि जिन ठिकानों को इजरायल ने निशाना बनाया है, उसमें हिजबुल्लाह के हथियार और रॉकेट छिपाकर रखे गए थे।

लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने इजरायल के हमलों की कड़ी निंदा की है। उनका कहना है कि इजरायल के हमले नरसंहार जैसे हैं और उनका उद्देश्य लेबनान के कस्बों और गांवों को तबाह करना है। प्रधानमंत्री मिकाती ने बेरूत में एक कैबिनेट बैठक के दौरान कहा कि इजरायल का दावा है कि वह हिज़बुल्लाह के हथियारों वाली इमारतों को निशाना बना रहा है, ताकि इन हथियारों से पहले हमला होने से पहले उन्हें नष्ट किया जा सके। यह हमला हाल के महीनों में सबसे घातक बताया जा रहा है, जिसमें इजरायल ने लेबनान पर कई हमले किए हैं।
