Connect with us

पूर्वांचल

लेखाधिकारी से मिला राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधि मंडल

Published

on

रिपोर्ट -‌ अब्दुल वाहिद

भदोही। बेसिक शिक्षा विभाग में सोमवार को वित्त लेखाधिकारी अमन श्रीवास्तव के कार्यभार ग्रहण करते ही राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्रतिनिधि मंडल जिला महामंत्री क्रांतिमान शुक्ला के साथ मिला। कई माह से मांगे पूरी न होने और चुनावी दौर से रूकी धनराशि को अविलंब भुगतान कराने के लिए महासंघ का तेवर देखते बन रहा था। प्रतिनिधि मंडल में शामिल पदाधिकारियों के तेवर को भांप नवागत वित्त लेखाधिकारी ने सभी को समझा-बुझाकर समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।

महासंघ के जिला उपाध्यक्ष रूक्मिणी पांडेय ने कहा कि हम अपने कर्तव्य और संस्कृति से नहीं भटक सकते कि किसी भी नये अधिकारी के आगमन पर उनके सम्मान में कमी नहीं रखा। पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ तो सेनरी भेंट कर स्वागत भी किया। प्रतिनिधि मंडल ने रुके हुए वेतन का एरियर, डिफरेंस ;जनवरी-फरवरीद्ध का एरियरए कटौती की धनराशि समय से प्राप्त हो, फॉर्म 16 से वंचित शिक्षकों को फार्म उपलब्ध कराने, फॉर्म 16 में त्रुटियों को दूर कराने पर बल दिया।

वित्त लेखाधिकारी अमन श्रीवास्तव ने कहा कि मंगलवार को हरहालत में चार्टर्ड एकाउंटेट को बुलवाकर समस्या का समाधान कराने में तेजी दिखाई जाएगी। प्रतिनिधि मंडल में मनोज सिंह, रत्नाकर राय, प्रतीक मालवीय, राजकुमार दुबे, मनीष पांडेय, बृजेश कुमार, शिवम श्रीवास्तव, अभिषेक पांडेय, डेविड मौर्या, विनोद सिंह, चन्द्रशेखर, अजय त्रिपाठी आदि रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa