वायरल
लेखपाल की मौत पर एसडीएम के बयान पर नाराजगी
लेखपाल संघ ने सलेमपुर एसडीएम के स्थानांतरण की मांग की
देवरिया। जिले में लेखपाल संघ ने सलेमपुर की उप जिलाधिकारी (एसडीएम) दिशा श्रीवास्तव के खिलाफ कड़ा विरोध जताते हुए उनके स्थानांतरण की मांग की है। यह विवाद सलेमपुर तहसील में कार्यरत लेखपाल आशीष कुमार की मृत्यु को लेकर एसडीएम द्वारा दिए गए बयान से उत्पन्न हुआ है।
आशीष कुमार को 29 नवंबर की दोपहर अचानक तबीयत बिगड़ने पर गोरखपुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया था, जहां हृदयाघात (हार्ट अटैक) से उनकी मृत्यु हो गई। उन्हें दोपहर 2:23 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन लेखपाल संघ के अनुसार भर्ती कराने के लगभग एक घंटे के भीतर ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी, जिससे यह प्रतीत होता है कि उचित उपचार शुरू भी नहीं हो पाया था।
लेखपाल संघ का आरोप है कि इसके बावजूद एसडीएम सलेमपुर ने मीडिया में “इलाज के दौरान मृत्यु” का बयान जारी कर दिया, जिसे संघ तथ्यों के विपरीत बता रहा है। संघ का कहना है कि यह बयान बिना सही जानकारी के दिया गया, जो प्रशासनिक संवेदनशीलता पर प्रश्न खड़ा करता है। इसके अलावा पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि तहसील में लेखपालों को देर रात 12 बजे तक एसआईआर (SIR) से संबंधित कार्य कराया जा रहा था। संघ ने दावा किया कि जब मीडिया ने एसडीएम से पूछा कि क्या आशीष कुमार उस समय एसआईआर कार्य में लगे थे, तो वह स्पष्ट जवाब नहीं दे सकीं।
संघ का कहना है कि एसडीएम के व्यवहार और बयान के चलते जिलेभर के लेखपालों में रोष है। इस मामले को गंभीर बताते हुए संघ ने जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को ज्ञापन सौंपकर सलेमपुर एसडीएम के तत्काल स्थानांतरण की मांग की है। संघ के अध्यक्ष संकट मोचन चतुर्वेदी और मंत्री रवि अग्रवाल ने यह भी कहा कि एसडीएम द्वारा दिए गए बयान के कारण आशीष कुमार की मृत्यु को लेकर कई भ्रम पैदा हुए हैं, जिससे कर्मचारियों में नाराजगी बढ़ी है।
