गाजीपुर
लूट की कोशिश नाकाम, दो आरोपी गिरफ्तार
गाजीपुर। जिले के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र में लूट का प्रयास करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान मनोहर चौहान और बलराम चौहान के रूप में हुई है, जो मडरिया, थाना दुल्लहपुर के निवासी हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, तीन बदमाशों ने अपाचे बाइक पर सवार होकर बिजहरा निवासी प्रिंस राजभर की बाइक लूटने की कोशिश की। प्रिंस के शोर मचाने पर स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए, जिससे डरकर बदमाश फरार हो गए। हालांकि, प्रिंस ने उनकी बाइक का नंबर (UP 54 A 6121) नोट कर लिया और तत्काल दुल्लहपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रामपुर पतारी मोड़ के पास दो संदिग्ध व्यक्ति खड़े हैं। रात करीब 1:30 बजे पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उनके पास से एक देसी तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और 12,502 रुपये नकद बरामद हुए।
थाना अध्यक्ष के पी सिंह ने बताया कि पीड़ित ने आरोपियों की पहचान कर ली है। दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 309 (6), 115 (2) और आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस अब तीसरे फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।