गाजीपुर
लिवर के इलाज के लिए राजकुमार पांडेय ने की आर्थिक मदद

गाजीपुर। सदर विधानसभा क्षेत्र के चाड़ीपुर में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजकुमार पांडेय ने एक गरीब मरीज की मदद कर मानवता की मिसाल पेश की है। चाड़ीपुर निवासी राहुल गोंड, जो लिवर में इंफेक्शन की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं, पिछले कई महीनों से आर्थिक तंगी के कारण अपना इलाज नहीं करवा पा रहे थे।
राहुल गोंड की हालत खराब होने के बावजूद उनकी आर्थिक स्थिति ने उन्हें और बेबस कर दिया। जब उनके पास दवाइयों के लिए पैसे तक नहीं बचे, तो उन्होंने सपा नेता राजकुमार पांडेय से संपर्क किया और अपनी समस्या बताई। राजकुमार पांडेय ने राहुल की बात सुनते ही तुरंत उनके घर जाकर आर्थिक सहायता प्रदान की।
यह पहली बार नहीं है जब राजकुमार पांडेय ने राहुल गोंड की मदद की हो। इससे पहले भी उन्होंने राहुल की आर्थिक सहायता की थी। इस बार भी उन्होंने न केवल त्वरित मदद दी, बल्कि राहुल को आश्वासन दिया कि भविष्य में अगर और पैसों की जरूरत हो, तो वे बेझिझक बताएं।
नेता की उदारता से भावुक हुए राहुल
राजकुमार पांडेय की इस दरियादिली से राहुल गोंड भावुक हो गए। उन्होंने कहा, “आज के समय में ऐसे लोग कम ही मिलते हैं, जो निस्वार्थ होकर मदद करें। मैं हमेशा उनके इस सहयोग के लिए आभारी रहूंगा।”
सपा नेता का मानवीय दृष्टिकोण
राजकुमार पांडेय ने कहा, “हर इंसान को मानवता के लिए आगे आना चाहिए। जब भी किसी को मेरी जरूरत हो, मैं हमेशा तैयार हूं।” उनकी इस मदद से चाड़ीपुर क्षेत्र में उनकी प्रशंसा हो रही है।
राहुल गोंड अब डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अपना इलाज शुरू करेंगे। राजकुमार पांडेय की इस पहल ने गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए एक प्रेरणा का काम किया है।