Connect with us

वाराणसी

लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के रनवे विस्तार के लिए टनल निर्माण शुरू

Published

on

बाबतपुर (वाराणसी)। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रनवे विस्तार के लिए टनल निर्माण कार्य शुरू हो गया है। रघुनाथपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास खुदाई का काम शुरू हो चुका है। एनएचएआइ इस टनल को कला और प्रकृति के मिश्रण से एक अनूठा स्वरूप देना चाहता है।

टनल के भीतर 3डी लाइटिंग वाले कृत्रिम पेड़ लगाए जाएंगे। इसमें 3डी लाइटिंग तकनीक का उपयोग कर पेड़ों के आकार और पैटर्न को आकर्षक बनाया जाएगा। सुरक्षा के लिए एचडी कैमरों से पूरी टनल की निगरानी की जाएगी। टनल के प्रवेश द्वार पर एक विशिष्ट चिह्न बनाया जाएगा, जिससे यह पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन सके।

टनल की दीवारों पर थ्री डी पेंटिंग बनाई जाएगी, जो काशी की कला और संस्कृति को प्रदर्शित करेगी। इसके निर्माण में करोड़ों रुपये का खर्च आएगा, जो टनल निर्माण के अतिरिक्त होगा। सूत्रों के अनुसार, जितना खर्च टनल के निर्माण में होगा, लगभग उतना ही खर्च इसे सजाने-संवारने में भी किया जाएगा। एनएचएआइ का यह ड्रीम प्रोजेक्ट देश में सबसे अलग तरह का प्रोजेक्ट बताया जा रहा है।

विदित हो कि वाराणसी एयरपोर्ट के रनवे विस्तार के लिए 490 मीटर लंबी टनल का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए एनएच-31 को 2.9 किमी डायवर्ट किया जा रहा है। टनल निर्माण की जिम्मेदारी गुरुग्राम की कालूवाला कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिली है। कंपनी के अधिकारी पिछले तीन महीने से बाबतपुर क्षेत्र में डेरा डालकर तैयारी में जुटे थे। बरसात के कारण कार्य में देरी हुई थी, लेकिन अब खुदाई का कार्य शुरू हो गया है।

टनल लगभग दस मीटर गहराई में बनाई जाएगी। इसकी छत की दो मीटर मोटी ढलाई की जाएगी, जिससे बोइंग विमान आसानी से लैंडिंग और टेकऑफ कर सके। आपात स्थिति में इसका इस्तेमाल बंकर के रूप में भी किया जा सकेगा।

Advertisement

बाबतपुर-बसनी मार्ग पर बनेगा ओवरब्रिज
टनल के बीच में बाबतपुर-बसनी रोड आ रहा है, जिस पर ओवरब्रिज बनाया जाएगा। यह ओवरब्रिज लगभग 50 मीटर लंबा होगा और इसकी ऊंचाई बहुत अधिक नहीं होगी। चूंकि टनल गहराई में होगी और उसके ऊपर ब्रिज बनेगा, जो वर्तमान सड़क के बराबर या उससे थोड़ा ऊंचा रहेगा। बाबतपुर चौराहे से बसनी जाने वाले लोगों को ब्रिज का एहसास भी नहीं होगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page