Connect with us

अपराध

लाल ट्राली बैग में अज्ञात बालिका की जघन्य हत्याकाण्ड (आनर किलिंग) का सफल अनावरण करते हुये बालिका के माता पिता को मय आलाकत्ल व घटना मे प्रयुक्त कार सहित किया गिरफ्तार

Published

on

यूपी: यमुना एक्सप्रेस-वे नोयडा से आगरा की तरफ जाने वाले सर्विस रोड पर बने कृषि अनुसंधान केन्द्र पर सडक के किनारे लाल रंग का ट्राली बैग झाडियों में मिलने की सूचना चौकीदार हेतराम पुत्र सुखराम नि0 ग्राम कपूर थाना राया जिला मथुरा द्वारा थाना राया पर प्राप्त हुयी थी । सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राया मय फील्ड यूनिट फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे । महिला आरक्षी के द्वारा ट्राली बैग को झाडियों से निकालकर बैग की चैन खोलकर देखा गया तो लाल रंग के ट्राली बैग में सफेद पारदर्शी पन्नी में बालिका का शव बरामद हुआ था । मौके पर फील्ड यूनिट द्वारा साक्ष्य संकलन किये गये । बरामद बालिका का शव शिनाख्त हेतु मोर्चरी मथुरा पर महिला आरक्षी की अभिरक्षा में वास्ते शिनाख्त भेजा गया था । बाद शिनाख्त उक्त बालिका की पहचान आयुषी पुत्री नितेश यादव निवासी गली नं. 65 बदरपुर मोड बन्द एक्सटेन्शन थाना बदरपुर दिल्ली उम्र 22 वर्ष के रुप में हुयी । घटना के सम्बन्ध में थाना राया जनपद मथुरा में मु0अ0सं0 395/22 धारा 302/201 भादवि बनाम 1. नितेश यादव पुत्र गामा प्रसाद यादव 2. बृजवाला पत्नी नितेश यादव निवासीगण गली नं. 65 बदरपुर मोड बन्द एक्सटेन्शन थाना बदरपुर दिल्ली पंजीकृत हुआ ।

घटना की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद मथुरा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध व क्षेत्राधिकारी महावन के कुशल नेतृत्व में अधिकारी/कर्मचारीगण की टीम गठित की गयी, टीम द्वारा घटना से संबंधित शव की शिनाख्त एवं घटना के सफल अनावरण हेतु सीमावर्ती जनपदों एवं सीमावर्ती प्रदेशों में पहचान कराने हेतु प्रयास किये गये । अज्ञात शव के फोटो समाचार पत्रों, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशनों, गाडियों बसों व रेलगाडियों पर चस्पा कर देश के कोने-कोने में शिनाख्त कराने का हरसंभव प्रयास किया गया । जनपदों के डीसीआरबी कार्यालयों व अन्य राज्यों के क्राइम रिकार्ड ब्यूरो से समन्वय स्थापित किया गया । सोशल मीडिया (फेसबुक, व्हाट्स अप, इंस्टाग्राम) ग्रुप्स पर पैम्पलेट व अज्ञात शव के फोटो अपलोड किये गये, जिन स्थानों से लडकी की गुमशुदगी की जानकारी प्राप्त हुई उनके बारे में गहनता से छानबीन कर जाँच की गयी । छानबीन/जाँच के क्रम में जनपद लखनऊ, जनपद फरीदाबाद (हरियाणा), दिल्ली, कानपुर, आगरा, अलीगढ, हाथरस, भरतपुर, जयपुर, नोयडा, गाजियाबाद इत्यादि में गुम हुयी लडकियों उम्र करीब 20 से 22 वर्ष के बारे में टीम द्वारा जानकारी प्राप्त की गयी ।
उपरोक्त क्रम में टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों व लगातार सूचनायें संकलन व छानबीन के फलस्वरुप सफलता प्राप्त हुयी है ।
अज्ञात शव की पहचान- जनपद की राया पुलिस टीम व स्वाट टीम द्वारा डीसीआरबी कार्यालय व एनसीआरबी के जिपनैट पर अपलोड 20 से 22 वर्ष की लडकियों की गुमशुदगी की सूचनाओं के डाटाबेस पर दिन रात गहनता से कार्य करते हुये लडकियों वर्ष की गुमशुदगी के सम्बन्ध में जानकारी हेतु सूचना संकलित की गयी । बरामद बालिका के शव की शिनाख्त हेतु दैनिक समाचार पत्र व सोशल मीडिया के माध्यम से फोटो व विवरण वायरल कर तथा घटनास्थल के आसपास,आवागमन के रास्तों व टोल प्लाजा आदि करीब 250 सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगालकर शिनाख्त हेतु प्रयास किये गये । थाना राया पुलिस टीम द्वारा अज्ञात शव के बारे में डोर टू डोर जानकारी करते हुये गांव मोडबन्द थाना बदरपुर दिल्ली पहुंचकर अज्ञात शव की फोटो दिखाकर जानकारी की गयी तो इसके फलस्वरुप अज्ञात बालिका की पहचान आयुषी पुत्री नितेश यादव निवासी गली नं. 65 बदरपुर मोड बन्द एक्सटेन्शन थाना बदरपुर दिल्ली के रुप में हुयी ।
श्रीमती बृजवाला पत्नी नितेश यादव व आयुष (पुत्र) निवासीगण गली नं. 65 बदरपुर मोड बन्द एक्सटेन्शन थाना बदरपुर दिल्ली ने दिनांक 20.11.22 को अपनी बेटी आयुषी उम्र करीब 22 वर्ष की मोर्चरी मथुरा पर पहुंचकर पहचान की व थाना राया पर लिखित तहरीर भी दी । उक्त घटना के सम्बन्ध में द्वारा मुखबिर सूचना मिली कि आयुषी की हत्या उसी के माता पिता ने की है । जिसके सम्बन्ध में आयुषी के पिता नितेश यादव व माता बृजवाला एवं बेटे आयुष से पूँछताछ करने पर पता चला कि –
• आयुषी डी.जी.आई.टी. जनकपुरी दिल्ली में B.C.A. की फाईनल वर्ष की छात्रा थी ।
• आयुषी घर से बिना बताये चली जाती थी जिस कारण माता पिता बदनामी के कारण लडकी से परेशान रहते थे ।
• दिनांक 17.11.22 को दोपहर समय करीब 14.00 बजे आयुषी का उसके माता – पिता से विवाद हो गया था । जिस पर उसके पिता नितेश यादव ने अपनी पत्नी बृजबाला साथ मिलकर अपने ही घर मे अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर .32 बोर से आयुषी को गोली मार दी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी ।
• नितेश यादव ने अपनी पत्नी के साथ आयुषी के शव को घसीट कर सफेद पारदर्शी पन्नी के अन्दर रखकर लाल रंग के ट्राली बैग में अपने घर में ही छुपाकर रख दिया था ।
दिनांक 18.11.2022 को रात्रि समय करीब 3:00 बजे अपनी फोर्ड फीस्टा कार रंग (मूनडस्ट) गाडी नं0- DL4CAF9740 में स्वयं नितेश यादव कार चलाकर अपनी पत्नी बृजवाला के साथ मय ट्राली बैंग के एन.एच.टू. हाईवे कोटवन टोल प्लाजा से सुबह समय करीब 5:00 बजे निकलकर यमुना एक्सप्रेस-वे पर आकर वृन्दावन कट के अंडरपास से समय करीब 06:50 बजे पर सर्विस रोड कृषि अनुसंधान केन्द्र की सडक पर झाडियों में ट्राली बैग फेंककर वापस सर्विस रोड से यमुना एक्सप्रेस वे पर मांट टोल प्लाजा से सुबह करीब 7:10 बजे निकलकर अपने घर दिल्ली वापस चले गये । थाना राया पुलिस टीम द्वारा अज्ञात शव के बारे में डोर टू डोर जानकारी करते हुये गांव मोडबन्द थाना बदरपुर दिल्ली पहुंचकर अज्ञात शव की फोटो दिखाकर जानकारी की गयी तो अज्ञात शव की पहचान आयुषी पुत्री नितेश यादव निवासी गली नं. 65 बदरपुर मोड बन्द एक्सटेन्शन थाना बदरपुर दिल्ली के रुप में हुयी । जिसके बाद मृतिका आयुषी के परिजनो को घर जाकर सूचना दी गयी । सूचना मिलने पर मृतिका की माता बृजबाला व भाई आयुष ने मोर्चरी मथुरा पहुंचकर अपनी बेटी आयुषी की शिनाख्त की थी ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page