अपराध
लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा वांछित मोबाइल लुटेरा गिरफ्तार

वाराणसी: चोरी लूट की घटनाओं के अनावरण एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त कण्ट के नेतृत्व में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-136/22 धारा 392,411 भा0द0वि0 से संबंधित वांछित अभियुक्त छोटू उर्फ छोटे लाल यादव पुत्र राम अधार यादव निवासी महमूदपुर हथनी थाना संदपुर जनपद गाजीपुर को आशापुर लेदपुर गाजीपुर रोड से गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
01 मई 2022 को वादी मुकदमा राजभूषण यादव पुत्र बृजभूषण यादव निवासी प्रेमचन्द्र नगर कालोनी थाना लालपुर पाण्डेयपुर, वाराणसी द्वारा प्रेमचन्द्र नगर कालोनी साँई कुंज के सामने घर से निकल कर टहलते हुए मोबाइल फोन से बात करते समय, मोटर साइकिल सवार 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोबाइल फोन छीनकर भागने के दौरान लोगो के सहयोग से पीछाकर 01 अभियुक्त सचिन यादव पुत्र दयाराम यादव निवासी ग्राम बेलही थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर को एक अदद अवैध कट्टा व छिने गये मोबाइल फोन सैमसंग समेत पकड़ लेने व दूसरे व्यक्ति के मो.सा. समेत फरार हो जाने के सम्बन्ध में लिखित प्रा. पत्र दिया गया। विवेचना के क्रम में फरार चल रहे वांछित अभियुक्त छोटू उर्फ छोटे लाल यादव पुत्र राम अधार यादव निवासी महमूदपुर हथनी थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।