राज्य-राजधानी
लातेहार में दो नक्सली गिरफ्तार
झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) नक्सली संगठन के दो सब जोनल कमांडर को पुलिस ने अत्याधुनिक हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार नक्सलियों में सब जोनल कमांडर खुर्शीद अंसारी, पोचरा, लातेहार और फेंकू भुइयां बालूमाथ शामिल हैं। नक्सलियों के पास से पुलिस ने एक एके-47 स्वचालित राइफल और आठ जिंदा गोली बरामद की है।
लातेहार के एसपी कुमार गौरव को एक गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास पहाड़ी क्षेत्र में जेजेएमपी के उग्रवादी हथियारों के साथ सक्रिय हैं। इस जानकारी के आधार पर एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई और उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई।
जैसे ही पुलिस टीम नारायणपुर गांव की पहाड़ी के पास पहुंची, उग्रवादियों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से एक स्वचालित एके-47 राइफल बरामद हुई। पूछताछ के बाद पता चला कि गिरफ्तार किए गए उग्रवादियों में एक खुर्शीद अंसारी लातेहार के पोचरा गांव का निवासी है, जबकि दूसरा फेकू भुईयां बालूमाथ के कुरियां गांव का निवासी है। दोनों उग्रवादी जेजेएमपी संगठन में सब जोनल कमांडर के रूप में सक्रिय थे।