सियासत
लाडले भाइयों को हर महीने मिलेंगे चार हजार : राहुल गांधी
मुंबई। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को महाविकास आघाड़ी (मविआ) के चुनाव प्रचार का बिगुल बजाते हुए एक बड़ी घोषणा की है। मुंबई के बांद्रा-पूर्व स्थित बीकेसी मैदान में आयोजित विशाल जनसभा में राहुल गांधी, शरद पवार और उद्धव ठाकरे की प्रमुख उपस्थिति में मविआ ने चुनावी पंचसूत्री योजनाओं का ऐलान किया। इन योजनाओं में “लाडले भाइयों” को हर महीने 4,000 रुपए देने का वादा प्रमुख रूप से शामिल है।
महायुति की लाडली बहन योजना के जवाब में मविआ ने “महालक्ष्मी योजना” का भी ऐलान किया, जिसमें महिलाओं को दी जाने वाली राशि को दोगुना करने का वादा किया गया है।
महाविकास आघाड़ी की पंचसूत्री योजना:
- महालक्ष्मी योजना: महिलाओं को हर महीने 3,000 रुपए और एसटी बस में मुफ्त सफर की सुविधा।
- परिवार सुरक्षा योजना: 25 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा और मुफ्त दवाइयों की उपलब्धता।
- समानता की गारंटी: जातिगत जनगणना का वादा और 50% आरक्षण की सीमा हटाने की बात।
- कृषक समृद्धि योजना: किसानों का 3 लाख तक का कर्ज माफ, और नियमित कर्ज भुगतान पर 50,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि।
- युवाओं को विशेष वादा: बेरोजगार युवाओं को हर महीने 4,000 रुपए की सहायता।
शरद पवार ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता ने महाविकास आघाड़ी को समर्थन देकर एक बड़ी ताकत दी है, और विधानसभा चुनाव में भी मविआ को जनसमर्थन मिलेगा। उन्होंने राज्य में महिलाओं पर बढ़ते उत्पीड़न और हालिया मालवण हादसे को प्रदेश में भ्रष्टाचार की स्थिति का प्रतीक बताया।