वाराणसी
लाखों के मोबाइल और लैपटॉप बरामद, दो शातिर चोर गिरफ्तार

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से लगभग 4 लाख 10 हजार रुपए कीमत के 14 मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद किए गए हैं। ये दोनों युवक चोरी का सामान लेकर बिहार जा रहे थे।
थाना प्रभारी हेमंत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्लेटफॉर्म संख्या 6/7 के अंतिम छोर पर नेम साइनेज के नीचे दो युवक संदिग्ध स्थिति में बैठे हुए थे। उनकी गतिविधियां सामान्य नहीं लग रही थीं और पूछताछ करने पर वे घबरा गए। इस पर जब उनके पिट्ठू बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से विभिन्न कंपनियों के कुल 14 मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद हुआ।
गिरफ्तार युवकों में निशांत कुमार (20 वर्ष) और अभिषेक कुमार (19 वर्ष) शामिल है। दोनों आरोपी बिहार के जिला लखीसराय, पोस्ट शर्मा, थाना तेतरहत के रहने वाले हैं।
बिल मांगने पर नहीं दे पाए कोई दस्तावेज
GRP ने जब इनसे मोबाइल और लैपटॉप के बिल मांगे, तो वे कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सके। सख्ती से पूछने पर उन्होंने स्वीकार किया कि यह सारा सामान चोरी का है और वे इसे बिहार ले जाकर बेचने की योजना बना रहे थे।
इंस्पेक्टर हेमंत सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई CO-GRP कुंवर प्रभात सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे नियमित जांच अभियान के तहत की गई है। कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीमें प्रतिदिन असंदिग्ध व्यक्तियों और सामान की गहन जांच कर रही हैं। फिलहाल, पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।