वाराणसी
लाखों के गहने और नगदी पर चोरों ने किया हाथ साफ, जांच में जुटी पुलिस
वाराणसी। सारनाथ क्षेत्र के अंतर्गत फरीदपुर निवासी नागेश यादव के घर को गुरुवार की देर रात चोरों ने अपना निशाना बनाया और लगभग चालीस हजार कैश एवं लाखों के गहनों पर हाथ साफ कर दिया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दारोगा प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि, नागेश यादव पुत्र स्वर्गीय लाला यादव जो फरीदपुर में अपने मकान में रहते हैं। किसी कार्य से वह सपरिवार अपने पैतृक निवास चौबेपुर टेकूरी गए हुए थे। इसी दौरान गुरुवार की रात में घर को खाली पाकर चोरों ने घर के मुख्य द्वार का कुंडा तोड़कर घर में रखा ज्वेलरी और 40 हजार नगद चुरा लिया और मौके से फरार हो गए।
पुलिस द्वारा आसपास के लोगों से तथा परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है। तथा आने जाने वाले मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है।
Continue Reading