अपराध
लाखों की शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, कार बरामद
वाराणसी। जिले के मिर्जामुराद पुलिस ने सोमवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान, शराब की तस्करी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 1555 पाउच फूटी रॉयल विस्की व मैकडॉवेल विस्की 25 बोतल, इम्पीरीयल ब्लू की 15 बोतल जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 50 हजार रुपये और इसके अलावा एक टाटा नेक्सान कार (नं BR 01 FQ 9989) बरामद किया है।
गिरफ्तार हुए अभियुक्त का नाम लकी खरेरा (19 वर्ष) है और वह नीम राना, जिला अलवर, राजस्थान का रहने वाला है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि, वह और उसका साथी ड्राइवर विजय कुमार उर्फ़ अनिलतथा गाड़ी मालिक द्वारा हरियाणा के एक व्यापारी से सस्ते दामों में शराब खरीद कर कार से जाकर बिहार में मंहगे दामों में बेच दिया करते थे। गाड़ी पकड़ी न जाये इसके लिए इस गाड़ी का नम्बर प्लेट बदल रहते थे।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक हरिनारायण शुक्ल, विजय कुमार यादव, हेड कांस्टेबल कमलेश कुमार, सर्वेन्द्र कुमार, विनोद कुमार ठाकुर, कांस्टेबल रामाश्रय सरोज, बबलू गौड़ एवं आरक्षी चालक हरिराम शुक्ला शामिल रहें।