मिर्ज़ापुर
लाखों का गांजा जब्त, दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार
मिर्जापुर। जिले के अदलहाट थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 55 लाख की कीमत का 115 किलो 250 ग्राम गांजा और तस्करी में इस्तेमाल होने वाला एक टाटा मैजिक वाहन जब्त किया है। इस दौरान दो अंतरराज्यीय तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर, श्री अभिनंदन, ने महाकुंभ प्रयागराज 2025 को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने और जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में अदलहाट पुलिस ने यह बड़ी सफलता हासिल की।
5 जनवरी 2025 को, मुखबिर की सूचना पर अदलहाट पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग के दौरान एक टाटा मैजिक वाहन (नंबर JH 05 CQ 6566) को रोका। वाहन में सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान सोनू कुमार यादव (निवासी भोजपुर, बिहार) और मनीष प्रजापति (निवासी प्रयागराज, उत्तर प्रदेश) के रूप में बताई।
पुलिस ने वाहन की तलाशी ली, जिसमें पीछे विशेष कैबिन बनाकर गांजा छिपाया गया था। बरामद गांजे की कुल मात्रा 115 किलो 250 ग्राम है। तस्करी में इस्तेमाल वाहन को एमवी एक्ट की धारा 207 के तहत सीज कर दिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे उड़ीसा से गांजा लाकर बिहार के औरंगाबाद में सप्लाई करते थे। वहां से इसे अन्य राज्यों में डिलीवरी दी जाती थी। तस्करी से मिले पैसों का इस्तेमाल भौतिक सुख-सुविधाओं के लिए किया जाता था।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अदलहाट थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। गिरफ्तार तस्करों को जेल भेज दिया गया है।
यह कार्रवाई क्षेत्राधिकारी चुनार और अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के निर्देशन में हुई। पुलिस का कहना है कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।