मऊ
लाखीपुर में ट्रेलर ने बुजुर्ग को मारी टक्कर

घोसी (मऊ)। लाखीपुर स्थित वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर गुरुवार दोपहर करीब 3:30 बजे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने साइकिल सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे में महेंद्र चौहान (65), निवासी लाखीपुर कुड़िया, गंभीर रूप से घायल हो गए। वह साइकिल से अपने घर लौट रहे थे, जब यह हादसा हुआ।
टक्कर लगने के बाद बुजुर्ग सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पाकर घोसी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस अज्ञात ट्रेलर का पता लगाने और उसे पकड़ने की कोशिश कर रही है।
Continue Reading