Connect with us

गाजीपुर

लाइफलाइन हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन, चौबीसों घंटे आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध

Published

on

हर शुक्रवार मिलेगी नि:शुल्क परामर्श और एक ऑपरेशन मुफ्त

शादियाबाद (गाजीपुर)। ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के चलते आमजन को शहरों की ओर रुख करना पड़ता है। इस समस्या के समाधान के उद्देश्य से शादियाबाद के कस्बा कोइरी जीप स्टैंड के बगल में लाइफलाइन हॉस्पिटल का उद्घाटन 2 जनवरी को डॉ. आजम कादरी (फाउंडर, एसजेएम ग्रुप ऑफ मेडिकल कॉलेज) द्वारा किया गया।

हॉस्पिटल के संस्थापक हाजी शुऐब अहमद ने कहा, “यह अपनी तरह का पहला अस्पताल है, जहां 15-20 किमी के दायरे में ऐसी सुविधाएं और कहीं उपलब्ध नहीं हैं।”

डॉ. फरहान शुऐब ने बताया कि हॉस्पिटल सेवा भाव से संचालित होगा। उन्होंने कहा, “गरीब और जरूरतमंद तबके के लिए यहां कम खर्च में उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी। अब लोगों को इलाज के लिए शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा।”

Advertisement

चौबीसों घंटे आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध
लाइफलाइन हॉस्पिटल में मधुमेह, रक्तचाप, हृदय रोग, श्वास संबंधी समस्याएं, और महिला स्वास्थ्य से जुड़ी विशेष सेवाएं दी जाएंगी। इसके अलावा, ईसीजी, पैथोलॉजी, फार्मास्युटिकल और जनरल सर्जरी जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। डॉ. फरहान ने यह भी घोषणा की कि हर शुक्रवार हॉस्पिटल में निशुल्क परामर्श और एक ऑपरेशन मुफ्त किया जाएगा।

ग्रामीण इलाकों के लिए वरदान साबित होगा हॉस्पिटल
लाइफलाइन हॉस्पिटल के उद्घाटन से क्षेत्रीय लोगों में खुशी का माहौल है। इसे ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।

इस मौके पर मौसिन सिद्दीकी, डॉ. शादाब सिद्दीकी, डॉ. साकिब सिद्दीकी, मोहम्मद अली नय्यर, बिपिन सिंह, अटल सिंह, एडवोकेट अफजाल सिद्दीकी, इरफान अजहरी, फैयाज सेठ, जीशान, खान, फुरकान, आजम और खालिद सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa