वाराणसी
लहुराबीर चौराहे पर लावारिस अटैची मिलने से सनसनी
वाराणसी। शहर के लहुराबीर चौराहे पर बीती रात एक लावारिस अटैची मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। अटैची पुराने खंभे के नीचे ऐसे पड़ी दिखी, जैसे उसे सुनियोजित तरीके से रखा गया हो। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।
चेतगंज थाना प्रभारी विजय कुमार शुक्ला मौके पर पहुंचे। आशंका गंभीर लगी, तो रामनगर से बम स्क्वायड दस्ता बुलाया गया। पुलिस ने इलाके को घेराबंदी कर सुरक्षा व्यवस्था संभाल ली और सतर्कता के साथ जांच शुरू की। लगभग एक घंटे की जांच और सुरक्षा प्रक्रिया के बाद अटैची खोली गई। उसमें कुछ कागजात और फाइलें मिलने पर लोगों ने राहत की सांस ली।
जांच में अटैची आशापुर निवासी कन्हैया लाल की निकली। पूछताछ में पता चला कि उनके चालक ने अटैची रखकर भूल गया था। डॉग स्क्वायड भी मौके पर पहुंचा था।
Continue Reading
