चन्दौली
लगातार बारिश के बीच हुआ मूर्ति विसर्जन

चहनियां (चंदौली)। कस्बा सहित रमौली, टांडाकला, मारूफपुर, हरधन जूड़ा, बलुआ, पपौरा में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन शुक्रवार की शाम को गाजे बाजे और डीजे पर नाचते गाते हुआ। भारी बारिश के बीच सभी लाऊ जुलूस स्थगित कर दिया गया। सुरक्षा के दृष्टि से फोर्स तैनात रही।
लगातार चार दिनों दुर्गा पूजा महोत्सव के बाद शुक्रवार को लगातार बारिश के बीच चहनियां सहित आसपास रमौली, बलुआ, पपौरा, टाण्डाकला, मारूफपुर, हरधन जुड़ा, मोहरगंज प्रशासन द्वारा चिन्हित तालाबों-नहरों में मूर्तियों का विसर्जन किया। सुबह से हो रहे बारिश के कारण सभी कमेटियों द्वारा सारी तैयारियाँ धरी की धरी रह गयीं। चहनियां छात्र (सृजन परिवार) संगठन द्वारा कई लाऊ धरा की धरा रह गया। किसी प्रकार से पिकअप पर प्लास्टिक से ढांककर लोग गाजे बाजे के साथ विसर्जन किया।
विसर्जन जुलूस के दौरान मुख्य रूप से उदय प्रताप सिंह “पप्पू”, सरिद्वार यादव, भानु प्रताप यादव, जयशंकर जयसवाल, शिवलाल जयसवाल, गोपाल गुप्ता, रामजी मोदनवाल, आनंद सिंह, संजय गुप्ता, भानु प्रताप यादव, डॉ. अजय सिंह, मनोज गुप्ता, मामू गुप्ता, रामविलास गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।