Connect with us

मनोरंजन

लगन के सीजन में आउट हुआ विमल पांडेय और मणि भट्टाचार्य की फिल्म “लगन पत्रिका” का फर्स्ट लुक

Published

on

रंजीत सिंह फिल्म क्रिएशन प्रस्तुत यू ए प्रोडक्शन एंड एंटरटेनमेंट हाउस की फिल्म “लगन पत्रिका” का भव्य लुक आज रिलीज कर दिया गया है. लगन के शुभ अवसर पर आज इस फिल्म का फर्स्ट लुक दर्शकों में आकर्षण पैदा करने वाला है. फिल्म के फर्स्ट लुक में अभिनेता विमल पांडेय हाथों में बांसुरी लिए नज़र आ रहे हैं, जबकि अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य उनके पास खड़ी हैं. यह लुक राधा कृष्ण की तरह मालूम पड़ता है, जो दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर कौतुहल उत्पन्न करने वाला है. इस फिल्म के निर्माता शैलेन्द्र नागपाल हैं, जबकि निर्देशक आनंद सिंह हैं.

फिल्म को लेकर आनंद सिंह ने बताया कि यह एक फ्रेश कहानी वाली फिल्म है. दर्शक इस फिल्म से खुद को कनेक्ट कर पायेंगे. फिल्म की भव्यता इसमें और चार चाँद लगाने वाली होगी. यह एक बेहतरीन पारिवारिक फिल्म है. इसके लिए हमने शुरुआत से काफी मेहनत की है, इसलिए मेरा मानना है कि जब यह बड़े पर्दे पर आएगी तो लोग इस फिल्म की सराहना करेंगे. हमारी कोशिश ये रही है कि हम भोजपुरी सिनेमा की बेहतरी के लिए एक उम्दा फिल्म बनायें. इस फिल्म के गीत – संगीत और संवाद भी रोचक हैं.

फिल्म को लेकर विमल पांडेय ने कहा कि मेरे लिए यह फिल्म काफी महत्वपूर्ण है. मुझे लगता है कि इसमें मेरा किरदार दर्शकों को खूब पसंद आने वाला है. मेरी कोशिश रहती है कि मैं हर तरह के किरदार को पर्दे पर जियूं. उस कड़ी में यह फिल्म भी है. आपको बता दें कि फिल्म में विमल पांडे और मणि भट्टाचार्य के साथ प्रियांशु सिंह, बालेश्वर सिंह, सीपी भट्ट, अनुप अरोरा, नीलम पांडे, सोनिया मिश्रा, रूपा सिंह, प्रदीप देव, शिवा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म के पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं . संगीतकार साजन मिश्रा और सावन हैं. लेखक मनोज पांडेय हैं. गीतकार राजेश मिश्र हैं. डी ओ पी डी के शर्मा हैं. एक्शन दिनेश यादव का है.

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page