राज्य-राजधानी
लखनऊ : 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी डिप्टी सीएम के आवास पहुंचे
पुरानी सूची बनाने वाले अफसर को हटाने की मांग
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को 69,000 शिक्षक भर्ती के सैकड़ो अभ्यर्थी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आवास पहुंचे और कोर्ट के आदेश का पालन न होने पर उनके आवास का घेराव करते हुए नई सूची बनाकर तत्काल नियुक्ति की मांग करते हुए धरना-प्रदर्शन करने लगे। इनमें कुछ ऐसे भी महिला अभ्यर्थी शामिल है जो अपने बच्चों के साथ आयीं हुई हैं।
इसके अलावा अभ्यर्थियों की यह भी मांग है की पुरानी सूची बनाने वाले अफसर को हटा दिया जाए। इस दौरान केशव मौर्य के आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है और अभ्यर्थियों से संवाद कर स्थिति का जायजा ले रही है।
Continue Reading