अपराध
लखनऊ : हाफ एनकाउंटर में इनामिया बदमाश घायल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार देर रात वजीरगंज पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में शातिर बदमाश राजीव श्रीवास्तव गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। घायल बदमाश 26 मई को व्यापारी से साढ़े तीन लाख रुपए की लूट की वारदात में शामिल था। उसके ऊपर 35 हज़ार रुपये का इनाम भी था।

डीसीपी वेस्ट दुर्गेश कुमार ने बताया कि गुरुवार करीब साढ़े 12 बजे पुलिस कण्ट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि क्राइम ब्रांच और वजीरगंज एसएचओ पर कुछ बदमाशों ने फायरिंग की है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा। गिरफ्तार हुए बदमाश के ऊपर लखनऊ से लेकर प्रयागराज तक विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने मौके से बाइक, तमंचा और एक बैग बरामद किया है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
