पूर्वांचल
लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर एलपीजी लदे वाहन को टक्कर मार पलटी बोलेरो, पीआरडी जवान सहित 9 हुए घायल
सुल्तानपुर। लखनऊ- वाराणसी हाइवे पर शुक्रवार को कोतवाली देहात के बगल ईंट-भट्ठे के पास अनियंत्रित बोलेरो एलपीजी गैस लदे टैंपो को टक्कर मारकर पलट गई। पीआरडी जवान सहित नौ लोग घायल हुए हैं। करीब आधे घंटे तक हाइवे पर आवागमन प्रभावित रहा। शुक्रवार सुबह 10:30 बजे के आसपास कोतवाली देहात के बगल स्थित ईंट भट्ठा के सामने वाराणसी की ओर जा रही बोलेरो सामने से आ रही एलपीजी गैस लदे टैंपो को टक्कर मारकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। बोलेरो पर बैठे दंपती व चार अन्य घायल हो गए तथा टैंपो चालक व साइकिल सवार पीआरडी जवान भी घायल हो गया है।
वहीं बताया जा रहा है की लंभुआ कोतवाली अंतर्गत कस्बा निवासी राजकुमार जायसवाल कैटरिंग का काम करते हैं,वह परिवार के साथ गुरुवार को अमेठी जिले मे रिश्तेदारी में गये थे। सुबह वह बोलेरो से वापस घर लौट रहे थे कि कोतवाली देहात थाने के पहले हाइवे पर उनका वाहन अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे एलपीजी गैस सिलेंडर लदे थ्री व्हीलर से टकराकर पलट गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैंपो के परखच्चे उड़ गए और गैस सिलेंडर दूर खेत मे जा गिरे। तेज आवाज सुनकर खेत मे काम कर रहे मजदूर व राहगीर वहाँ पहुंचे तथा घायलो को वाहन से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना के बाद हाइवे पर आधे घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा मौके पर पहुंची पुलिस ने आवागमन बहाल कराया।

बोलेरो सवार घायलों की पहचान राजकुमार जायसवाल 32वर्ष,उनकी पत्नी रीता जायसवाल 30वर्ष,तथा बेटी निधि व दो बच्चे आयुष व पिंकी के रूप में हुई है। वाहन में बैठा एक अन्य युवक राहुल भी घायल हो गया है। वहीं गैस वाहन का चालक सुरजीत सिंह भदैया को भी गंभीर चोटे आई हैं। मौके पर ड्यूटी जा रहे साइकिल सवार पीआरडी जवान विजय शंकर निवासी शंकरपुर भी घायल हुआ है। कोतवाली देहात प्रभारी श्याम सुंदर ने बताया कि घायलो को अस्पताल भेज कर हाइवे पर आवागमन बहाल कराया गया है।
