राज्य-राजधानी
लखनऊ में विद्यालय प्रबंध समिति के मास्टर ट्रेनर्स का भव्य प्रशिक्षण, शिक्षा गुणवत्ता सुधार पर जोर
लखनऊ के दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम विकास संस्थान, बक्शी का तालाब में विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों के लिए दो दिवसीय राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालय प्रबंधन, सामुदायिक सहभागिता और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना था।
मुख्य अतिथि महानिदेशक एल. के. वेंकटेश्वर लू ने मिशन कर्मयोगी पर विस्तृत चर्चा की। विशिष्ट अतिथियों में वरुण विद्यार्थी, बी.डी. चौधरी (अपर निदेशक), जे.एस. परमार (डायरेक्टर आरआईडी) और कृष्ण वीर सिंह शाक्य (पूर्व सदस्य, लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश) शामिल रहे।
गाजीपुर से बिपिन कुमार शुक्ल और फशीहा जमानी सहित विभिन्न जिलों के मास्टर ट्रेनर्स ने प्रशिक्षण में भाग लिया। राज्य स्तरीय संदर्भदाताओं ने विद्यालय प्रबंधन और शिक्षा सुधार पर गहन विचार-विमर्श किया।
प्रमुख विशेषज्ञों में डॉ. फैजान इनाम (राज्य सलाहकार, समग्र शिक्षा), माधव तिवारी (सामुदायिक सहयोग विशेषज्ञ), रंजीत (शारदा कार्यक्रम सलाहकार), आर.एन. सिंह (समर्थ कार्यक्रम), सरिता सिंह (बालिका शिक्षा), सोनल राठौर (विद्यालय स्वच्छता ऑपरेशन कायाकल्प), डॉ. मुकेश सिंह (समग्र शिक्षा), शिवम मिश्रा (प्री-प्राइमरी शिक्षा) और तरुण सिंह (पोषण विशेषज्ञ एवं एमडीएम सलाहकार) शामिल रहे।
प्रशिक्षण सत्रों में विद्यालय प्रबंधन, नीति कार्यान्वयन, सामुदायिक सहभागिता और शिक्षा की गुणवत्ता सुधार पर विस्तार से चर्चा की गई। इस कार्यक्रम ने शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को अधिक प्रभावी भूमिका निभाने की प्रेरणा दी। प्रतिभागियों ने इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे शिक्षा सुधार में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
