खेल
लखनऊ ने दर्ज की नवाबी जीत, आरसीबी को घरेलू मैदान में हराया
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में लखनऊ ने मंगलवार (2 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 28 रन से शानदार जीत दर्ज की। आरसीबी 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.4 ओवर में 153 पर ही ढेर हो गई।
लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने तेज शुरुआत की। विराट कोहली (18) और फाफ डुप्लेसी (22) ने पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े। ग्लेन मैक्सवेल का खाता नहीं खुला। अनुज रावत (11) कैमरून ग्रीन (9) और दिनेश कार्तिक (4) बहुत जल्द पवेलियन लौट गए। रजत पाटीदार ने 21 गेंदों में 29 रन ही बना सके। जबकि, महिपाल लोमरोर (13 गेंदों में 33) ने आक्रामक बल्लेबाजी की। मयंक डागर शून्य पर ही आउट हो गए। मोहम्मद सिराज ने 12 रन बनाए।
इससे पहले, एलएसजी ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 181 रन जुटाए। क्विंटन डिकॉक ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 8 चौके और 5 छक्के की मदद से 81 रन की पारी खेली। निकोलस पूरन ने 21 गेंदों में एक चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 40 रन बनाए। मार्कस स्टोइनिस ने 24 और कप्तान केएल राहुल ने 20 रन का योगदान दिया। देवदत्त पडिक्कल ने 6 रन बनाए। आयुष बदोनी का खाता नहीं खुला।
आरसीबी के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने दो, मोहम्मद सिराज, रीस टॉप्ली और यश दयाल ने एक-एक विकेट लिया। तो वहीं लखनऊ की तरफ से युवा पेसर मयंक यादव ने एक फिर शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए। नवीन- उल-हक ने दो जबकि मणिमारन सिद्धार्थ, यश ठाकुर और मार्कस स्टोइनिस ने एक-एक शिकार किया।