Connect with us

राज्य-राजधानी

लखनऊ को मिला ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट का तोहफा, राजनाथ सिंह ने किया उद्घाटन

Published

on

राजनाथ सिंह का बड़ा बयान – अब भारत सिर्फ सहता नहीं, जवाब भी देता है

लखनऊ | रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने हाल ही में भारतीय सेना द्वारा अंजाम दिए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि भारत की राजनीतिक, सामाजिक और रणनीतिक दृढ़ता का प्रतीक है।

“आतंक को उसी की ज़मीन पर दिया जवाब”
रक्षा मंत्री ने कहा, “जिन आतंकी ताकतों ने भारत माता के माथे का सिंदूर मिटाने की कोशिश की थी, उन्हें हमारी सेनाओं ने उसी ज़मीन पर करारा जवाब दिया है।” उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को भारतीय सेना की नैतिक प्रतिबद्धता और सैन्य क्षमता का उदाहरण बताते हुए सेना की वीरता को सलाम किया।

Advertisement

“अब सिर्फ शब्द नहीं, कार्रवाई से मिलेगा जवाब”
राजनाथ सिंह ने दो टूक शब्दों में कहा कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ केवल निंदा नहीं, बल्कि निर्णायक कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर कोई भारत पर हमला करेगा, तो उसे सरहद के पार भी पनाह नहीं मिलेगी।

पाकिस्तान में आतंक के ठिकाने ध्वस्त
उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी ढांचे को ध्वस्त करना था। इस दौरान भारतीय सेना ने आम नागरिकों को नुकसान पहुंचाए बिना आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, जबकि पाकिस्तान की ओर से नागरिक और धार्मिक स्थलों पर हमला करने की कोशिश की गई।

“रावलपिंडी तक गूंजी भारत की धमक”
रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि भारत की जवाबी कार्रवाई पाकिस्तानी सेना के हेडक्वार्टर रावलपिंडी तक गूंजी। उन्होंने बताया कि सीमापार कई सैन्य ठिकानों को ध्वस्त कर यह संदेश दिया गया कि अब भारत की नीति “चुप रहो और सहो” नहीं, बल्कि “मुँहतोड़ जवाब दो” है।

जीरो टॉलरेंस की नीति पर मोदी सरकार
राजनाथ सिंह ने उरी, पुलवामा और अब पहलगाम की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने आतंकवाद के प्रति “जीरो टॉलरेंस” की नीति अपनाई है। अब भारतीय सेना हर मोर्चे पर कार्रवाई के लिए तैयार है – चाहे हमला भीतर से हो या बाहर से।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page