राज्य-राजधानी
लखनऊ के तीन और होटलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी
लखनऊ के तीन फाइव स्टार होटलों को सोमवार को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हलचल मच गई। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड की टीमें तुरंत सक्रिय हो गईं और गोमती नगर के ताज, रेनेसां, और सिलवेट होटलों का निरीक्षण किया।
इससे एक दिन पहले, रविवार को भी शहर के नौ प्रमुख होटलों को ऐसी ही धमकी मिली थी जिसके बाद सुरक्षा और कड़ी कर दी गई थी।पुलिस और बम स्क्वाड की जांच में अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। अधिकारियों का कहना है कि त्योहारों के मौसम के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ाने के उपाय किए जा रहे हैं।
साइबर क्राइम सेल धमकी भरे ईमेल के आईपी एड्रेस का पता लगाने में जुटी है। एसीपी गोमती नगर विकास जयसवाल ने बताया कि अन्य प्रमुख होटलों में भी सुरक्षा जांच अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को ताज होटल को धमकी भरा ईमेल मिला था जिसमें शहर के विभिन्न स्थानों पर बम होने का दावा किया गया था। पुलिस ने तत्काल होटल की सुरक्षा बढ़ाई और जांच शुरू की।
प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि यह किसी शरारती तत्व का काम हो सकता है। होटल प्रबंधन ने बताया कि उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया और सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारियों ने पुष्टि करते हुए कहा कि मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन हो रहा है। हाल के दिनों में इस तरह की फर्जी बम धमकियों का सामना विमानन सेवाओं को भी करना पड़ा है जिससे सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं।