वाराणसी
लक्सा पुलिस द्वारा गुमशुदा लैपटाप व अन्य कीमती सामान बरामद कर दर्शनार्थी को सकुशल सुपुर्द किया गया
वाराणसी; बच्चू मोहन पुत्र विश्वनाथम निवासी- हैदराबाद जो की वाराणसी दर्शन पूजन हेतु आये थे, जिनका कलेक्ट्री फार्म लहरतारा से लक्सा आते समय 01 बैग मय लैपटाप व अन्य कीमती सामान आटो रिक्शा में छूट गया था जिसकी गुमशुदगी थाना लक्सा पर दर्ज करायी गयी थी। तत्पश्चात थानाध्यक्ष लक्सा सूरज कुमार तिवारी के द्वारा क्राइम टीम प्रभारी उ0नि0 अनिल सिंह को गुमशुदा बैग की तलाश हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर क्राइम टीम ने गुमशुदा बैग की खोज बीन करते हुए सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज देखे व अथक प्रयास के बाद आटो को ट्रेस करते हुए आज बच्चू मोहन उपरोक्त को बैग मय लैपटाप व अन्य कीमती सामान के साथ सकुशल सुपुर्द किया गया। अपना सामान पाकर बच्चू मोहन उपरोक्त द्वारा थाना लक्सा पुलिस व वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की भूरी भूरी प्रसंशा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
