खेल
लंच तक न्यूजीलैंड के दो विकेट पर 92 रन
आर अश्विन ने झटके 2 विकेट
पुणे। भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड टीम के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले का पहला दिन महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 8 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी।
दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लंच ब्रेक तक न्यूजीलैंड ने 31 ओवरों में 2 विकेट खोकर 92 रन बनाए हैं। भारत की ओर से अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने दोनों विकेट हासिल किए, जबकि टॉम लैथम और डेवोन कॉनवे ने संयमित शुरुआत की।
पहले टेस्ट में हार का सामना करने के बाद भारतीय टीम इस मुकाबले में वापसी करने के इरादे से मैदान पर उतरी है। टीम का प्रदर्शन इस मैच के नतीजे पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकता है, क्योंकि सीरीज में बने रहने के लिए यह मैच भारत के लिए बेहद अहम है।
.