अपराध
लंका थाना क्षेत्र के नरियां में दो महिलाओं का मिला शव, हत्या किए जाने की संभावना
वाराणसी।सूचना के अनुसार दो महिलाओं की हत्या की गई है।
सुनीता पांडेय 56 और दीपिका पांडेय 28 है। दोनों महिला का शव निर्वस्त्र हालात में मिला है मौके पर स्थानीय पुलिस मौजूद।
स्थानीय लोगों का आरोप की क्षेत्र में नही होती कोई गस्त।लंका थाना क्षेत्र के नरिया प्राथमिक विधालय के पास एक मकान में शव मिलने की सूचना, दुर्गन्ध आने पर इलाके के लोगो ने पुलिस को दी सूचना, सूचना पर पहुंचे संकटमोचन चौकी प्रभारी।
Continue Reading