खेल
रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी से संभाली टीम की कमान, जडेजा का भी जलवा बरकरार
वर्तमान टेस्ट श्रृंखला की तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लंच तक 3 विकेट पर 93 रन बना लिए थे। रोहित शर्मा ने 8 चौकों की मदद से 52 रन और रविंद्र जडेजा, तीन चौके की मदद से 24 रन बनाकर खेल रहे हैं। इससे पूर्व भारत की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 10 रन, शुभमन गिल 0 रन और रजत पाटीदार 7 रन पर आउट हो गए थे। भारत के 3 विकेट 33 रन पर ही गिर गए थे।
लेकिन बाद में कप्तान रोहित शर्मा के साथ रविंद्र जडेजा ने 60 रनों की अविजीत साझेदारी करके भारत की स्थिति संभाल ली है। इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने दो विकेट और टाॅम हार्डली ने एक विकेट चटकाए।
Continue Reading
