अपराध
रोहनिया में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, शातिर बदमाश गिरफ्तार, साथी फरार
वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान बेदी पटेल के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ पहले से छह आपराधिक मामले दर्ज हैं। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि दो शातिर चोर वारदात की फिराक में घूम रहे हैं। उनकी लोकेशन रोहनिया से वाराणसी शहर की ओर थी। इसके बाद रोहनिया और मंडुवाडीह थाना पुलिस को अलर्ट किया गया। नकाइन गांव के पास देर रात पुलिस ने संदिग्धों को रोकने की कोशिश की। पुलिस के चेतावनी देने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश बेदी पटेल पुलिस की गोली से घायल हो गया, जबकि दूसरा बदमाश रोहित पटेल भागने में सफल रहा।
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घायल बदमाश के पास से एक बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किए। फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत इकट्ठा किए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घायल बदमाश का इलाज चल रहा है। ठीक होने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी।
एडीसीपी वरुणा जोन सरवणन टी. ने बताया कि वारदात की जानकारी मिलते ही इलाके में सख्त घेराबंदी की गई थी। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण कोई जवान हताहत नहीं हुआ। घटना की जानकारी आला अधिकारियों को दे दी गई है। मुठभेड़ स्थल पर फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए।
पुलिस फरार बदमाश रोहित पटेल की तलाश में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि रोहनिया में हालिया चोरी की घटनाओं में इन दोनों का हाथ होने की आशंका है। गिरफ्तार बदमाश बेदी पटेल से पूछताछ के बाद और जानकारी सामने आने की उम्मीद है।