वाराणसी
रोप-वे निर्माण कार्य में लगे डंपर से कुचलकर महिला की मौत
वाराणसी। मंगलवार को सिगरा थाना अंतर्गत काशी विद्यापीठ, भारत माता मंदिर के पास रोप-वे निर्माण कार्य में लगे डंपर से कुचलकर महिला की मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम करते हुए डंपर चालक को पकड़कर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने समझाकर लोगों को शांत कराते हुए महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के माधोपुर निवासी गीता देवी (63 वर्ष) अपने बेटे के साथ सब्जी लेने के लिए चंदुआ सट्टी गई थीं। इसी दौरान रोपवे कार्य में लगे डंपर की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गीता देवी के पति भैया लाल की पहले ही मौत हो चुकी है। एक पुत्र व दो पुत्रियां हैं। सभी की शादी हो चुकी है। गीता देवी की मौत के बाद से उनके परिवारजनों में कोहराम मच गया है।
