वाराणसी
रोपवे स्टेशनों पर स्थापित होगी भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा

काशी में आस्था और तकनीक का संगम बनेगा रोपवे प्रोजेक्ट
वाराणसी में इस साल रोपवे स्टेशनों पर अनूठी धार्मिक और तकनीकी पहल की जा रही है, जहां विश्वकर्मा पूजा को औपचारिक तौर पर शामिल किया जाएगा। रोपवे परियोजना के मुख्य स्टेशन कैंट पर हाथी पर विराजमान भगवान विश्वकर्मा की पाँच फीट ऊँची प्रतिमा तैयार की जा रही है, जिसे मूर्तिकार अभिजीत विश्वास ने बताया कि यह करीब आठ दिन में तैयार हुई है और रंग-रोगन का काम पूरा है। अधिकारियों के अनुसार प्रतिमा को 16 सितंबर को ठिकाने पर भेजा जाएगा और 17 सितंबर को कैंट स्टेशन पर स्थापित कर इंजीनियर एवं कर्मियों के साथ पूजा-अर्चना की जाएगी।
रोपवे परियोजना का पहला चरण मार्च 2023 में शुरू हुआ था और वर्तमान में इसका तकनीकी ट्रायल चल रहा है। परियोजना अधिकारियों का मानना है कि यदि परीक्षण और तैयारियां समयानुकूल रहें तो देव दीपावली तक रोपवे का शुभारंभ संभव है। इस पहल को स्थानीय प्रशासन ने काशी की आध्यात्मिक पहचान और आधुनिक तकनीकी उन्नति का मेल बताते हुए स्वागत किया है। परियोजना के लिहाज़ से यह कदम न केवल पर्यटक अनुभव को समृद्ध करेगा बल्कि श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक परिवहन भी सुनिश्चित करेगा।
स्थापना और सजावट से जुड़ी तैयारियों का काम तेज़ी से चल रहा है और स्थानीय मूर्तिकारों व सज्जाकारों ने बताया कि छोटी-मोटी सजावट का कार्य जल्द पूरा कर दिया जाएगा। रोपवे अधिकारियों का कहना है कि देव दीपावली तक सर्वसाधारण को पूरा अनुभव देने के लिए सभी सुरक्षा व तकनीकी मानक सुनिश्चित किए जाएँगे, ताकि काशी के त्योहार और धार्मिक कार्यक्रमों में यह नया आकर्षण शामिल हो सके।