गोरखपुर
रोडवेज आरएम की मनमानी से बस अड्डे पर रोजाना जाम, अधिकारियों के आदेशों की उड़ रही धज्जियां

बस अड्डे के बजाय सड़क पर खड़ी बसें, रोजाना लगता जाम, आमजन बेहाल
गोरखपुर। शहर का रोडवेज बस अड्डा इन दिनों जाम का पर्याय बन गया है। हर दिन घंटों तक बसों की लंबी कतारें लगती हैं और यात्रियों के साथ आमजनमानस परेशान रहता है। बसों की अव्यवस्थित पार्किंग और अनियंत्रित संचालन से रोडवेज परिसर में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है।
सबसे हैरानी की बात यह है कि यह जाम किसी त्यौहार या विशेष अवसर का नहीं, बल्कि प्रतिदिन की समस्या बन चुका है। सुबह से लेकर देर रात तक रोडवेज के आस-पास वाहनों का रैला लगा रहता है। यात्रियों को बस पकड़ने में कठिनाई होती है, वहीं आसपास के दुकानदार और राहगीर जाम में फंसकर परेशान रहते हैं।
यातायात पुलिस, एसपी ट्रैफिक और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कई बार सख्त निर्देश दिए जाने के बावजूद रोडवेज प्रशासन, विशेष रूप से आरएम, किसी भी आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं। अधिकारियों के निर्देशों को नज़रअंदाज़ करते हुए बसें मनमाने ढंग से सड़कों पर खड़ी कर दी जाती हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में आवागमन ठप हो जाता है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि रोडवेज आरएम का रवैया पूरी तरह मनमाना हो गया है। उच्च अधिकारियों के निरीक्षण और चेतावनी के बाद भी कोई सुधार नहीं दिखता। बसें जहां-तहां पार्क की जा रही हैं, ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था सुधारने में असहाय नजर आ रही है।
लोगों का आरोप है कि रोडवेज आरएम न तो ट्रैफिक नियमों की परवाह करते हैं, न ही शहर की यातायात व्यवस्था की चिंता। यही कारण है कि रोडवेज परिसर में रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है।
शहरवासियों ने मांग की है कि शासन-प्रशासन इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए रोडवेज प्रशासन पर तत्काल कार्रवाई करे, ताकि आम जनता को इस रोजाना की परेशानी से राहत मिल सके। यदि समय रहते व्यवस्था नहीं सुधरी, तो त्योहारों और सर्दियों में हालात और भी विकट हो सकते हैं।
गोरखपुर का यह रोडवेज अब यात्रियों के लिए सफर की शुरुआत नहीं, बल्कि जाम का नया ठिकाना बन चुका है।