वाराणसी
रोटरी रासरंग डांडिया महोत्सव 2025: उल्लास, रंग और परंपरा का अद्भुत

वाराणसी। संगमदानूपुर स्थित गरुण लॉन में आयोजित रोटरी क्लब द्वारा रासरंग डांडिया महोत्सव 2025 में उमंग और उत्सव का मनमोहक दृश्य देखने को मिला। लगातार दो दिन की भारी वर्षा के बावजूद कार्यक्रम की रौनक ज़रा भी कम नहीं हुई। बड़ी संख्या में लोगों ने पारंपरिक परिधानों में सजकर गरबा और डांडिया नृत्य में हिस्सा लिया, जिससे पूरे परिसर में उल्लास का माहौल बन गया।
संगीत की मधुर लय पर सभी उम्र के लोग झूम उठे और वातावरण में खुशियों की लहर दौड़ गई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और देवी पूजन के साथ हुआ, जिसके बाद मंच पर रंग-बिरंगे प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजन में रोटरी शिवाय, रोटरी एलीट, रोटरी सार्थक और रोटरी ईस्ट के सदस्यों ने अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हुए कार्यक्रम को अनुशासित और आकर्षक बनाया।
कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया। सभी ने इसे सामाजिक सौहार्द, सांस्कृतिक एकता और भारतीय परंपराओं के संरक्षण का एक शानदार उदाहरण बताया।